डीयू में आरंभ हुआ अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय शतरंज (महिला) टूनार्मेंट
अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय शतरंज (महिला) टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय में किया जा रहा है। टूर्नामेंट का शुभारंभ 18 मार्च को दिल्ली विश्वविद्यालय के खेल परिसर स्थित मल्टी पर्प्ज हाल में हुआ। इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय कल्चर काउंसिल के चेयरपर्सन एवं पीआरओ अनूप लाठर मुख्य अतिथि एवं दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स के प्रिंसिपल प्रो. राजीव चोपड़ा विशिष्ट अतिथि थे। इस टूर्नामेंट में देशभर से 16 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग ले रही है।
Last Updated: Mar 19, 2025