गणतंत्र दिवस पर डीयू में कुलपति ने फहराया तिरंगा
76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि भारतीय संविधान ने हम सबको वोट का अधिकार दिया। हमें इसे जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। कुलपति ने सभी से वोट का आह्वान करते हुए कहा कि आज संकल्प लें कि हम जीवन में सदा वोट जरूर करेंगे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र के 75 वर्षों में बहुत कुछ हुआ है। भारत संसार का सबसे बड़ा और प्रभावी लोकतंत्र साबित हुआ है।
Last Updated: Jan 29, 2025